My First Secret Of Success.

एक जंगल मे एक दिन आग लग गयी
उस जंगल के सभी जानवर जंगल को छोड़कर भागने लगे
तभी एक बन्दर ने देखा कि एक नन्ही चिड़िया पेड़ पर बैठी है
बन्दर ने कहा अरे चिड़िया तुम  यहाँ  से चली जाओ नही तो जलकर मर जाओगी. . . .

"आग लगी है वृक्ष मे जलने लगे है पात,
तुम क्यों नहीं उड़ते पंक्षी जब पंख तुम्हारे पास 🤔🤔!!

तब वह चिड़िया जवाब देती है कि. . . . . ..

"फल खाये इस वृक्ष के, गन्दे किये है पात, जलना पड़े तो जल जाऊ,जीना मरना इसके साथ"

इतना कह कर वह चिड़िया उड़कर नदी से २ बूँद पानी अपनी चोंच मे लाकर जंगल की आग में डालती है ।
 नन्ही चिड़िया बार बार जाती २ बूंद पानी लाती और जंगल की आग मे डालती
 वह बन्दर यह देख रहा था उसने चिड़िया से कहा
"अरे बेवकूफ चिड़िया तू पागल हो गयी है तुझे क्या लगता है तेरे २ बूंद पानी डालने से जंगल की भयानक आग बुझ जायेगी 😯😯😯?"


चिड़िया ने फिर जवाब दिया कि
"मुझे पता है मेरे २ बूंद पानी डालने से जंगल की आग नही बुझेगी हो सकता है कि इसमे मेरी जान भी चली जाये पर मुझे यह भी पता है कि जब-जब इस जंगल की आग का इतिहास लिखा जायेगा तब - तब मेरा नाम भागने वालो मे नही जंगल मे आग लगाने वालो मे नहीं बल्कि जंगल की आग बुझाने वालों मे लिखा जायेगा"
  💘💘💘!!

आगर आप में साहस है तो वो छोटी सी चिड़िया "आप भी" हो सकते है!!
 जो समय पर आयी आफत में जंगल को बचाने की कोशिश करें 💞💞!!

दिल से हजारों बार सैलूट इस लीजेंड को 🙏🙏!!

#NITISH_SINGHANIA
✌️✌️✌️